Saturday , 5 April 2025

दीपेंद्र हुड्डा बोले हरियाणा पहले विकास में नंबर-1 था और आज क्राइम में

टोहाना, 19 जुलाई(नवल सिंह): दीपेंद्र सिंह हुडडा जनक्रांति रैली का निमंत्रण देने टोहाना पहुंचे। टोहाना पहुंचकर दीपेंद्र हुड्डा नें ग्रामीण क्षैत्र में लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार की कार्यशैली को विफल बताते हुए कहा कि जो हरियाणा पहले विकास में नंबर एक पर था आज वही हरियाणा अपराध में पहले नंबर पर है।

 

 

 

 

पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस को जनता का पूरा प्यार मिल रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लैंड मामले पत्रकारों के पूछे सवाल के जवाब में हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीबीई का दुरूपयोग किया जा रहा है और बदले की भावना से काम किया जा रहा है। उन्होंने विशवास जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा। इसमें दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। द्रिपेन्द सिंह हुडडा ने इस दौरान भाजपा को कटहरे में लेते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में ममता बनर्जी से लेकर अरविन्द्र केजरवाज, मायावती व अन्य सभी बडे पक्ष व विपक्षी नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि इन पर बदले की भावना से केस बनाए जा रहे है। जो लोकतनत्र में ठीक नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस एकजुट है सभी अलग-अलग पार्टी को मजबुत कर रहे है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *