Friday , 20 September 2024

यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के पुलिस ने काटे चालान

पलवल, 19 जुलाई(सौरभ वर्मा): पलवल में यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शहर के मुख्य चौराहों पर दुपहिया वाहनों के चालान किए गए और उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

 

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने पलवल जिला में यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। विशेष अभियान के तहत पलवल जिला बस स्टेंड,अलावलपुर चौक,किठवाडी चौक,रसूलपुर चौक,आगरा चौक पर पुलिस ने दुपहिया वाहनों के चालान काटे। पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि दुपहिया वाहनों को रोकर उनके दस्तावेजों की जांच की गई। इसके अलावा ट्रपल राईडिंग करने व बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान किए गए है। पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें। तेज गति से वाहन ना चलाए। पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *