सोनीपत, 19 जुलाई(संजीव कुमार): शहर में बढ़ते अतिक्रमण और संकीर्ण होते रोड को अतिक्रमणयुक्त करवाने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जोकि शहर के रेलवे रोड और सुभाष चौक पर दुकानों के बाहर रखे सामान और होल्डिंग को भी जब्त किये गए। नगरनिगम कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों पर समय समय पर जुरमाना की किया जाता है।
कार्यकारी अधिकारी विनोद नेहरा ने बताया कि शहर में अस्थाई अतिक्रमण होता है जिसमे दुकानदार दिन में अपना सामान या होल्डिंग रोड पर रख लेते हैं। जिससे यातायात बहुत अधिक प्रभावित होता है। इस अभियान के तहत दुकानदारों को जुर्माना किया जाता है और सामान भी जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ वाहन भी रोड पर खड़े रहते है जिसको हटवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों पर 500 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक का जुर्माने का प्रावधान है।