आजकल खाने पिने की चीजों में लगातार हो रही मिलावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग टीम ने खाद्य पदार्थों के सेम्पल भरने सुरु कर दिए हैं इतना ही नहीं आजकल बच्चों को आइस क्रीम खाना भी मुश्किल हो गया है क्यों की जिस तरह से बनाई जा रही है इससे नहीं लगता है यह आइस क्रीम भी खाने के लायक नहीं बची है !
इसी मिलावट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलवल जिले के क़स्बा हसनपुर में जिला सिविल सर्जन के निर्देश पर एक महीने में दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईएस क्रीम की एक कारखाने व कस्वे की किराना की दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने तीन दुकानों से 6 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे। कस्वे में सैंपल की सूचना मिलते ही दुकानदारों में दहशत फैल और दुकानदार अपनी दुकानों के सटर को गिरा कर भाग गए । इस स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना से होडल तक बाजार बंद हो गए ! स्वास्थ्य विभाग टीम के इंचार्ज डाक्टर संजय कुमार ने बताया की जिला सिविल सर्जन प्रदीप कुमार शर्मा के आदेश पर चार सदस्यीय टीम ने छापे मारी कर हसनपुर के लिखी मोड़ पर आईएस क्रीम के कारखाने पर टीम ने आईएस क्रीम में प्रयोग किए जाने वाले दूध और कलर के सैम्पल भरे और उसके बाद टीम ने कस्वे में किराने की दुकानो पर बेसन ,सरसो के तेल ,हल्दी, मिर्च ,दाल को चैक करने के बाद इनके सेम्पल भरे ! टीम के इंचार्ज डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार ने बताया की उन्होंने शहर के व्यापारियों से खाद्य पदार्थों के बिक्री करने लाईसेंस व संबंधित सभी दस्तावेज जल्द पूरे करने को कहा ! उन्होंने बताया की जैसे ही वह सेम्पल भरने के ले आते हैं तो दूसरे दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भाग जाते हैं उनको ऐसा नहीं करना चाहिए अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे जाहिर होता है की कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ी है और दुकानदार उनकी सेम्पल भरने के मदद करें ! उपमंडल में स्वास्थ्य टीम की सूचना दुकानदारों में आग की तरह फैल गई ! दुकानदार अपनी दुकानों के सटर गिराकर भाग खड़े हुए । जिला सिविल सर्जन प्रदीप कुमार शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मिलावटी सामान किसी भी कीमत पर बिक्री नहीं करने दिया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह अलग स्थानों के पर कार्यवाही की जायेगी जिनके सेम्पल फैल आए उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी ।