पलवल, 17 जुलाई(सौरभ वर्मा): नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई कब्बडी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कब्बडी टीम के खिलाडी मनीष का पलवल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने मनीष की इस जीत पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाऐं दी।
गौरतलब है कि कब्बडी खिलाड़ी मनीष कुमार पलवल के गांव लुलवाड़ी के रहने वाले है। हाल ही में नेपाल के काठमांडू में अंतरराष्टीय कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें भारत, नेपाल,बंगलादेश,भूटान देशों ने भाग लिया था। मनीष कुमार ने भी बताया कि भारत और नेपाल के बीच 11 जुलाई को फाइनल मुकाबला हुआ था। भारत की टीम ने बेहत्तर खेल प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 6 रनों से हरा दिया। उन्होंने कहा कि भारत की टीम ने गोल्ड मेडल हांसिल कर देश का नाम रोशन किया। कब्बडी खिलाडी मनीष कुमार ने बताया कि नेशनल स्तर पर भी खेलकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कब्बडी खिलाडी मनीष कुमार को हार्दिक शुभकामनाऐं दी और शॉल भेट कर स्वागत किया।