जींद में आपराधिक घटनाओं के लिए गैंग बनाने जा रहे तथा अपने साथी को जींद के गांव रायचंदवाला में लेनें पहुंचें कुकी गैंग के एक लाख रूपये ईनामी बदमाश राकेश को उसके अन्य दो साथियों गगनदीप उर्फ फौजी व सुनील उर्फ शीला को गांव रायचंदवाला में सीआईए टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं । यह तीनों बदमाश कुकी गैंग के कुख्यात साथी हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । इन तीनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान, पंजाब, पंचकूला, पानीपत व रोहतक में हत्या, लूटपाट व हत्या का प्रयास के कुल 18 आपराधिक मामलें दर्ज हैं । पुलिस तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकें ।
डीएसपी पवन शर्मा प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीआइए टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव रायचंदवाला में तीन संदिग्ध युवक गाड़ी में घूम रहे थे तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही एएसआई आत्माराम के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया तभी गांव रायचंदवाला की तरफ से एक स्वीफट कार में तीन युवक आते दिखाई दिए। उन युवकों को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी को जान से मारनें की नियत से फायर कर दिया तथा गाड़ी से उतरकर भाग गए। इतना ही नहीं अपराधियों ने भागते भागते भी पुलिस पार्टी पर फायर किए जो पुलिस पार्टी ने अपनी जान जोखिम मे डालकर बिना जान की परवाह किए तथा सूझ-बूझ का परिचय देते हुए जवाबी कार्यवाही करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।