भिवानी, 14 जुलाई(अमन शर्मा): भिवानी में भगवान जग्गनाथ के रथ को 208 महिलाओं ने खींचा बता दें, भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 14 जुलाई को यानि आज निकाली जा रही है। रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला और जिस प्रकार जग्गनाथ पूरी में रथ शोभायात्रा निकाली जाती है उसी तर्ज पर भिवानी में भी 208 महिलाओं एवं पुरुषों ने भगवान जग्गनाथ के रथ को एक साथ शहर में खींचा और शहर में गाजेबाजे व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। रथ यात्रा समिति भिवानी के मार्गदर्शन में यह यात्रा कार्यक्रम के जिला उपायुक्त डॉ अंशज सिंह ने शहर के लिए रवाना की ।
राजेश अत्री ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने के लिए अनुशासन समिति, प्रबंधन समिति, यात्रा मार्ग समिति, प्रचार समिति
सहित अनेक गणमान्यों की सेवा रही।
कार्यक्रम के संयोजक पण्डित राजेश अत्री ने बताया कि यह यात्रा लोहड़ बाजार से प्रारंभ होकर, बिचला बाजार, किरोड़ीमल मंदिर, सराय चौपटा, नया बाजार, पूराना बस स्टैण्ड होते हुए लोहड़ बाजार मंदिर परिषर पहुंचेगी। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी भगवान जग्गनाथ की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजर्गों ने भगवान जग्गनाथ के रथ यात्रा में भाग लिया।