गुरुग्राम, 14 जुलाई(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम के जिला अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत लगा कर सुनवाई की गई। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 जजों की 3 अलग-अलग बैंच केसो की सुनवाई की। गुरुग्राम के अलावा पटौदी व सोहना उपमंडलो में भी 1-1 जज की बैंच ने लंबित मामलों की सुनवाई की। जिसमें करीब पांच सौ मामले रखे गए। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलने वाले लोक अदालत में गुरुग्राम में बैंकों संबंधित करीब एक हजार मामले रखे गए। जिनका निपटारा मौके पर ही हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए जजों के साथ अधिवक्ताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान न्यायालय परिसर में पैरा लीगल वालंटियरों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो वहां मौजूद रहकर आने वाले लोगों को ना केवल राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बता रहे थे बल्कि उनका मार्गदर्शन भी कर रहे थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पिछले कई दिनों से जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा व्यापक तौर पर प्रचार किया जा रहा था। जिसका नतीजा आज देखने को मिला। आपको बता दें, कि लोक अधालत से जहां एक तरफ लोगों के मामले मौके पर ही निपट जाते हैं तो वहीं कोर्ट का वर्क लोड भी कम होगा।