Sunday , 24 November 2024

बेंगलुरु के व्यापारी का अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी हिरासत में

पलवल, 14 जुलाई(सौरभ वर्मा): बेंगलुरु के एक ड्राई फ्रूट व्यापारी को सस्ते दामों पर ड्राईफ्रूट देने का झांसा देकर बुलाने और फिर उसे बंधक बनाकर परिजनों से पांच लाख रुपए फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में फरार पांच अन्य आरोपियों पर काबू पाने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी हैं।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित लाइट हाउस रोड निवासी अब्दुल जब्बार वहां काजू-किसमिस का काम करते हैं। उन्हें फोन पर एक शख्स ने खुद को गुप्ता फूड प्रोडक्ट सप्लायर का कर्मचारी बताते हुए कुछ सैंपल भेजकर दुकानदारों से कम कीमत में ड्राईफ्रूट देने की बता कही। अब्दुल जब्बार 11 जुलाई को उनसे मिलने दिल्ली पहुंचा। जहां से उसे हथीन क्षेत्र के मालूका गांव ले जाया गया। वहां उसे बंधक बनाकर 15 हजार रुपए व मोबाइल फोन को लूट लिया। साथ ही उसे छोड़ने की एवज में परिजनों से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने पीड़ित को आरोपियों के कब्जे से आजाद करा लिया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस संबंध में अब्दुल जब्बार की शिकायत पर मालूका निवासी जाकिर, रासिद, हनीफ व रुपडाका निवासी मुबारिक सहित छह के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह का मुख्य आरोपी व जिस मकान में पीड़ित को बंधक बनाकर रखा था। उसका मालिक जाकिर भागने की फिराक में गांव के बस स्टैंड पर खड़ा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रामदयाल के मुताबिक फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *