Saturday , 5 April 2025

प्रेम प्रसंग के चलते लड़के ने की आत्महत्या, गुस्साए परिजनों ने मचाया उत्पात

यमुनानगर, 14 जुलाई। यमुनानगर के गांव कांसली में एक युवक ने देर शाम फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। आत्म हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला समाने आ रहा है। परिजनों को जब लडके के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उन्होंने लडकी के घर में घुस कर जमकर तोडफोड की और जो भी घर में मौजूद था उसको भी जमकर पीटा। लडकी पक्ष के लोग रात के अंधेरे में लोगों की छतों को लाघते हुए एक घर में जबरन घुस गए और वहा रूक कर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना फर्कपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आनन फानन में स्थिति को काबू में लाया और मौके से लडकी पक्ष के लोगों को जबरन गाड़ी में डाल कर उन्हें गांव से बाहर ले गए। जबकि लड़का पक्ष ने लड़की के घर के दरवाजे को भी पिल्लर सहित उखाड कर फेंक दिया और घर में जमकर तोडफोड की।

जानकारी के अनुसार लडकी की उम्र महज 16 साल बताई जा रही है जबकि लडका 22 साल का था और ऐसे में उसकी मौत के बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ लडकी पक्ष के लोग पुलिस के आगे हाथ जोडकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए नजर आए। ऐसे में पुलिस ने गांव में लडकी के घर पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *