Sunday , 10 November 2024

ट्रेनर ने छात्रा को दूसरी मंजिल से दिया धक्का

तमिलनाडू, 13 जुलाई। एक ट्रेनर की लापरवाही से 19 साल की छात्रा की मौत हो गई। हुआ यूँ कि मॉक ड्रिक के दौरान ट्रेनर ने छात्रा को दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया जिससे उसका संतुलन खो गया और वह नीचे गिर गई। इस खौफनाक घटना का वीडियो ​सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दूसरी मंजिल पर छात्रा और ट्रेनर खड़े है ट्रेनर ने हाथ में रस्सी पकड़ी हुई है और अचनाक ट्रेनर दूसरी मंजिल के छज्जे पर बैठी छात्रा को धक्का दे देता है और अचानक छात्रा का संतुलन बिगड़ने के कारण वो नीचे जमीन पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई।

दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कराए जा रहे एक मॉक ड्रिक के दौरान ट्रेनर की लपरवाही की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 19 साल की छत्र की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रेनर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर ट्रेनर को गिफ्तार कर लिया है।

 

मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है। 19 वर्षीय लोगेश्वरी कोयंबटूर के नागम्मल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से BBA का कोर्स कर रही थी। वीरवार को कालेज के बच्चों को आपदा के गुर सिखाए जा रहे थे। इसी बीच लोगेश्वरी कॉलेज बिल्डिंग के दूसरी मंजिल के छज्जे पर ट्रेनर के साथ खड़ी थी। वह नीचे कूदने से डर रही थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगेश्वरी की सुरक्षा के लिए कई स्टूडेंट्स नेट पकड़कर खड़े थे। इस बीच ट्रेनर ने लोगेश्वरी को धक्का दे दिया और वह पहली मंजिल के छज्जे से टकराकर जमीन पर गिर पड़ी। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *