Sunday , 24 November 2024

अध्यापक की क्रूरता का एक और मामला आया सामने

फतेहाबाद, 13 जुलाई(जितेंद्र मोंगा): सरकारी स्कूल के एक छात्र ने होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने डंडे से उसकी पिटाई करके बच्चे का हाथ ही तोड़ दिया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीचर ने छात्र को कितनी बेरहमी से पीटा होगा की बच्चे का हाथ ही टूट गया। घटना फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र की है। छात्र को होमवर्क ना करने की इतनी बड़ी सजा मिली की अध्यापक ने छात्र की पिटाई कर उसके हाथ की हड्डी ही तोड़ डाली। कोहनी के पास हड्डी टूटने से बेहाल स्टूडेंट को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके हाथ का प्लास्टर करवाया गया।
बच्चे के परिजनों को जब इस घटना का पता चला तो वे स्कूल पहुंचे और टीचर से बच्चे को इस कदर पीटने पर जवाब मांगा। घायल स्टूडेंट की मां और भाई कहना है कि टीचर ने अपनी गलती मानने की बजाय उलटे यह कहा कि जो करना है कर लो।
वहीं इस घटना को लेकर डिप्टी डीईओ दयानन्द सिहाग ने बताया कि उन्हें फ़ोन पर जानकारी मिली कि एक टीचर ने स्टूडेंट को डंडे से पीटा जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। डिप्टी डीईओ ने कहा है कि बच्चे के परिवार की ओर से शिकायत अभी उनके पास नहीं पहुंची है। डीईओ ने मामले की जांच कर पिटाई करने वाले टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *