पलवल, 12 जुलाई(सौरभ वर्मा): पलवल नेशनल हाईवे न. 19 स्थित पंचवटी वाटिका में बुधवार को इनसो कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला भी पहुँचे थे। जब चौटाला कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। तभी कार्यक्रम में पहुंचे मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन युवकों ने वाटिका के बाहर अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस मामले को लेकर इनसो के कार्यकर्ताओ ने भी बाहर आकर हवाई फायर की जानकारी ली। लेकिन उस समय मामले की पुष्टि नहीं हो पाई।
मामले की सुचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तो उसमे छह युवक दो अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दिए। जो हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर गांव चांदहट निवासी लौकेश पुत्र बुधराम , दीपक पुत्र धर्मवीर ,दीपक पुत्र अशोक कुमार व सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है जल्द ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उक्त आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हवाई फायरिंग लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए चलाई थी।