Sunday , 24 November 2024

गुरुग्राम वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाना जरूरी, अन्यथा कटेंगे चालान

गुरुग्राम, 12 जुलाई(सतीश कुमार राघव): गुरुग्राम​ में ​अब प्रत्येक वाहन पर वाहन के नम्बर की हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाना जरूरी है। अगर बिना हाई सिक्योरिटी लगा वाहन मिलता है तो उसका चालान कर दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ​गुरुग्राम के उपमंडल अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। अब अगर किसी भी वाहन पर उसके नंबर की हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी है तो ऐसे वाहनों के चालान काटे जायेंगे। बता दें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट चोरी को रोकने के लिए कारगर साबित होती हैं। इन नम्बर प्लेटों के प्रयोग से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

 

 

उन्होंने बताया कि ये ऐसी प्लेट हैं जिसे बदला नहीं जा सकता, अगर प्लेट को वाहन से अलग करते है तो वह टूट जायेगी। हाई सिक्योरिटी प्लेट के आधार पर यह सहज ही पता लगाया जा सकता है कि वाहन का मालिक कौन है, कहां का रहने वाला है इज़लिये ये प्लेट लगवाना अनिवार्य है। अगर कोई वाहन बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट के मिलता है तो उसका चालान कर दिया जायेगा। हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए सभी वाहन डीलरों के पास पर्ची कटवाई जा सकती है।

 

 

कमर्शियल वाहनों के लिए क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कार्यालय तथा नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए ई-दिशा केन्द्र में हाई सिक्योरिटी प्लेट के लिए पर्ची कटवाई जा सकती है। इसके अलावा, बेरी वाला बाग स्थित केन्द्र पर जाकर कमर्शियल तथा नॉन कमर्शियल वाहनों के लिए पर्ची कटवाई जा सकती है। ​वन्ही गुरुग्राम के उपमंडल अधिकारी का मानना है कि अब तक लगभग 70​ प्रतिशत वाहनों में HSRP नम्बर प्लेट नही लगी है इसलिए पहले जागरूकता अभियान चलाया जाएगा व् RWA के माध्यम से कैम्प लगाए जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *