गुरुग्राम, 12 जुलाई(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी से सटे गांव मैदावास में गंदगी का आलम इस कदर छाया है कि यहाँ के लोगों का जीना दिन बा दिन दूभर होता जा रहा है। हजारों की आबादी वाले इस गांव के हालात कितने बूरे हैं इसकी बानगी ये तस्वीरें पेश कर रही है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह जो विकास का दावा कर अपनी पीठ थपथपाते रहते है। ये इनही के विधानसभा का गांव है। जहां मंत्री जी खुद भी जाना पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं ये गांव सोहना विधानसभा से बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर का पड़ोसी गांव भी है। इतना कुछ होने के बावजूद भी इस गांव के लोग गंदे पानी और गंदगी के अंबार में जीवन जीने को मजबूर हैं।
आपको बता दें कि इस गांव में पानी का कोई निकासी नहीं है जिसके कारण लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों और गलियों में आकर जमा हो जाता है। ग्रामिणों का आरोप है कि इस गंदे पानी की वजह से आए दिन लोग बीमार पड़ते हैं। खासकर वो बच्चे जो स्कूलों में पड़ते है उन्हें इस गंदे पानी की झील से होकर स्कूल जाना पड़ता है।
वैसे तो यह गांव चारो तरफ से साइबरसिटी से घिरा हुआ है। लेकिन इस गांव में के असुविधाएं ही असुविधाएं है। और गांव के हालत बद से बदत्तर हैं। अपनी समस्याओं को लेकर इस गांव के लोग कई बार प्रशासनिक अधिकरियों से मिल चुके है लेकिन हालात ज्यों के त्यों अब भी वहीं के वहीं है। बर्ष के मौसम में तो मैदावास गांव के हालत और भी बदतर हो जाते हैं। और अब जब बारिश का मौसम शुरु होने ही वाला है तो गांववासियों को यह चिंता सताने लगी है कि बारिश के दिनों में उनका क्या होगा। जहां एक और सभी को बारिश का बेसब्री से इंतजार है वहीं गांव मैदावास के लोगों को बैरिश का डॉ सताने लगा है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं जब गंदे पानी की वजह से कई भयानक बीमारियां इस गांव को अपनी चपेट में ले लेगी।