Thursday , 19 September 2024

AK 47 सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद , हिंसा के बाद प्रदेशभर में 34 मामले दर्ज, 552 लोग गिरफतार

प्रदेश में हुए हिंसा के बाद प्रदेशभर में 34 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 6 पंचकूला, 4 सिरसा, 13 कैथल, 3 भिवानी, 4 करनाल, 1 फतेहाबाद, 2 अंबाला और एक मामला पानीपत में दर्ज किया गया है। कल के घटनाक्रम में 552 लोगों को गिरफतार किया गया हैं और जांच की जा रही है। DGP BS SANDHU कहा कि जांच के दौरान ओर लोग भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। सबूतों को जुटाया जा रहा हैं और इसके साथ-साथ इन सबूतों के आधार पर गिरफतार भी किया जा रहा है। पुलिस महानिदेषक ने कहा कि कल के घटनाक्रम में पंचकूला में 30 और सिरसा में 6 लोगों की मृत्यु हुई हैं।

उन्होंने कहा कि सिरसा के सभी 6 लोगों का दाह संस्कार कर दिया गया हैं जबकि पंचकूला के 30 लोगों में से 13 लोगों की पहचान कर ली गई है जिनमें से 7 लोग हरियाणा और 6 लोग पंजाब से हैं। उन्होंने कहा कि अभी इन लोगों का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, 269 व्यक्ति कल के घटनाक्रम के दौरान घायल हुए हैं जिनमें से 222 व्यक्ति सार्वजनिक हैं जबकि 47 पुलिसकर्मी है। संपति नुकसान के संबंध में उन्होंने कहा कि कुल निजी व सरकारी 18 संपतियों को नुकसान पहुंचाया गया है जिनमें से 8 पंचकूला, 4 सिरसा, 1 कैथल, 3 भिवानी और 2 फतेहाबाद की है। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के दौरान कुल 37 वाहनों को नुकसान पहंचाया गया है जिनमें से 32 निजी वाहन व 5 सरकारी वाहन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *