चंडीगढ़,11 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में देर रात तक चली हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन का कहना है कि विधायक दल की बैठक में एमएसपी बढ़ाने को लेकर केंद्र का आभार जताया गया है ।
आने वाले दिनों में प्रदेश के बाजरा के ज्यादा उत्पादन क्षेत्र , धान के जायदा उत्पादन क्षेत्रों में धन्यावाद रैलियां की जायेगी । 15 अगस्त से पहले पहले यह रैलियां होगी । प्रदेश में 3 से 4 रैलियां की जायेगी ।
वही जैन का कहना था कि विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं विशेष तौर पर बिजली के लगातार कटो की समस्याओं के बारे में सीएम को बताया है प्रदेश में बिजली के कट कोयले की कमी की वजह से लग रहे है
अधिकारीयों के द्वारा विधायकों की बात ना मानने के मुद्दे पर राजीव जैन का कहना था कि जो भी विधायक इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री को करता है तो मुख्यमंत्री इस पर एक्शन लेते हैं। इसके इलावा विधायक दल की बैठक में मानसून स्तर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है ।