Saturday , 5 April 2025

VIDEO: मुंबई की बारिश में रोमांटिक हुए जाह्नवी और ईशान, यूं किया मस्तीभरा DANCE

नई दिल्ली : जिस तरह से मुबंई में बारिश हो रही है लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण सड़को से लेकर रेल की पट्टरियों तक पानी भर गया है। लेकिन इस भयानक बारिश के बाद भी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘धड़क’ के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस जोड़ी की पहली फिल्‍म पूरी तरह सिनेमाघरों में लगने के लिए बन कर तैयार है। लेकिन जहां कई लोग मुंबई की इस सितम ढाने वाली बारिश के आगे बेबस हैं, तो वहीं इन दोनों सितारों ने प्रमोशन के दौरान बारिश का जमकर मजा लिया है।

 

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक एफम चैनल में अपनी फिल्‍म का प्रमोशन करने पहुंचे लेकिन जहां पूरी मुंबई बारिश के चलते लेट हो रही है, या कहें कि उसकी रफ्तार थम गई है, वहीं जाह्नवी और ईशान इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए इस बारिश में भी एकदम टाइम पर पहुंचे। जहां एक तरफ सड़कों पर ट्रैफिक लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर जाह्नवी और ईशान छाता हटा कर बारिश में मस्ती करते हुए रेडियो चैनल के अदंर जा पहुंच गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी देखें इन दोनों की मस्‍ती का यह मजेदार वीडियो।

https://www.instagram.com/p/BlCqds4n8y4/?utm_source=ig_embed

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *