Sunday , 24 November 2024

कांकरौला गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य का हुआ शुभारम्भ

गुरुग्राम, 6 जुलाई(सतीश कुमार राघव); साइबर सिटी के कांकरौला में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के निर्माण का विधिवत कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा और राव नरबीर ने यूनिवर्सिटी के मैन गेट और चार दिवारी की आधार शिला रखी ।
बता दे, गुरुग्राम के कांकरौला में बन रही गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की घोषणा 10 अप्रैल 2016 को हुई थी। जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू किया गया।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा मुख्यथिति के रूप में पहुंचे और शिलान्यास करके यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य को शुरू कराया वहीं इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर मौजूद थे।
इस यूनिवर्सिटी के निर्माण से  पटौदी, गुरुग्राम, फर्रुखनगर, और आसपास के इलाकों को इसका फायदा मिलेगा। वहीं  रामबिलाश शर्मा ने कहा की ये यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी से अच्छी यूनिवर्सिटी होगी।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा इस यूनिवर्सिटी को लेकर काफी खुश नजर आए। उनका कहना है कि इससे गुरुग्राम के शिक्षा स्तर में काफी बेहतरी आएगी और छात्र छात्राओं को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए लागातार प्रयास किए गए और आज इस सौगात की शुरुआत भी हो गई वही इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने स्कूल सेफ्टी पर भी साफ कर दिया है कि किसी तरफ से सुरक्षा की कमी बर्दास्त नहीं कि जाएगी इसके लिए सभी स्कूलों को सेफ्टी नॉर्म्स लागू और उन्हें मनाने के आदेश भी जारी है।
वहीं इस मौके पर राव नरबीर ने गांव वालों का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने इस यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दी और आज इस पर काम शुरू हो पा रहा है। राव नरबीर ने कहा कि अब गुरुग्राम की बेटी और बेटों को दूसरे राज्यों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे उनका समय और खर्चा तो कम होगा ही साथ ही इस यूनिवर्सिटी से बेहतरी  भी  आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *