Sunday , 10 November 2024

दर्दनाक हदसा: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

यमुनानगर, 6 जुलाई(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर के कस्बा साढौरा में हुए एक दर्दनाक सडक हादसे ने एक ही परिवार के छह लोगों की जान ले ली। वहीं इस हादसे में अभी भी तीन लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहे है। बता दे कि तेज रफ्तार के चलते महिंद्रा गाड़ी और एक तेल के टैंकर की आमने सामने की भयंकर टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि महिंद्रा गाड़ी को काट कर शवों को और घयलों को गाडी के अंदर से निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरदात के बाद टैंकर चालक वहान छोड़कर मौके से फरार गया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर कार्यवही शुरू कर दी है।

 

यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव रसूलपुर निवासी सुरेद्र अपने परिवार के साथ यमुनानगर में एक शोक सभा में गया था। लेकिन देर शाम जब पूरा परिवार गाड़ी में सवार होकर वापिस गांव लौट रहा था। तो साढौरा पहुंचने पर दो सडका चैक से कुछ ही दूरी पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक और महेंद्र गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि महेंद्र गाडी को टैंकर से खींच कर पीछे किया गया और गाड़ी को काटने के बाद घायलों को कार के अंदर से निकाला गया। हादसे के दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और घायलों को बिलासपुर के पीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया। जहाँ से उन्हें यमुनानगर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सात घायलों को यमुनानगर रेफर किया गया था जिनमें से एक ने बीच रास्ते ही दम तोड दिया और दो ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। देखते ही देखते इस हादसे में मरने वालों की संख्या छह का आंकडा पार कर गई। मरने वालों में दो महिलाए व चार पुरूष है। जिनके शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। हादसा साढौरा से पहले दो सडका चैक से कुछ ही दूरी पर हुआ जब एक तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही महिंद्रा गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और चार पुरुष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *