सोहना, 6 जुलाई(सतीश कुमार राघव): 27 जून को सोहना बालूदा मार्ग पर स्थित आहूजा इंटरप्राइजेज पर रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें लाखों रुपए केस व लैपटॉप एलईडी चुराई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की व जांच में पाया की चोरी को अंजाम दो युवकों ने दिया हैl पुलिस ने इन दोनों युवकों को सोहना के चिल्ड पॉइंट से गिरफ्तार कर लिया lयुवकों की पहचान रवि ऊर्फ चांद पुत्र मुस्ताक निवासी जिला पूर्णिया बिहार हाल निवासी नयागांव भिवाड़ी व निक्कू पुत्र मदनलाल निवासी बालूदा रोड सोहना के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आहूजा इंटरप्राइजेज में उन्होंने की चोरी की थी l वहां से लैपटॉप एक एलइडी1 लाख 50 हजार कैश व सामान चुराया था। आरोपियों ने बताया कि नगद पैसों में से उन्होंने एक बाइक खरीदी lपुलिस ने इस संबंध में आरोपियों से दो लैपटॉप एक एलईडी 25 हजार कैश चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक को बरामद कर लिया है l
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले को लेकर इस जांच को एएसआई सुरेंद्र की टीम को सौंपा गया था l टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया दोनों के खिलाफ धारा 357 व 380 के तहत मामला दर्ज कर दिया है lआरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है इस रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका है।