टोहाना, 5 जुलाई(नवल सिंह): टोहाना के गांव पिरथला के एक निजी स्कूल के शौचालय में लगभग आठ फीट लंबा सांप घुस गया। जिससे स्कूल में दहशत का माहौल हो गया और स्टाफ और बच्चे स्कूल में सांप को देख डर गए। स्कूल स्टाफ ने इसकी सुचना स्कूल प्रबंधन को दी। उन्होंने तुरंत वन्यजीव रक्षा विभाग से संपर्क कर स्कूल में सांप होने की जानकारी दी। वन्य जीव रक्षा विभाग के सौशल कार्यकर्ता डा. गोपी राम ने मौके पर पहुंचकर सांप को शौचालय से बाहर निकाला व दूर जंगल में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। डाक्टर गोपी राम ने बताया कि यह नागिन है जो इस मौसम में अंडे देने के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों व अन्य स्थानों में घुस जाती है। उन्होने बताया की ऐसे समय में नागिन अधिक आक्रमणकारी होती है अगर कोई भी इसकी चपेट में आ जाए उसे नुकसान पहुंचा सकती है।