टोहाना, 4 जुलाई(नवल सिंह): टोहाना के गांव इन्दाछुई के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक पर कक्षा चार के बच्चे को बुरी तरह से पिटने का गंभीर आरोप लगा है। बच्चे के कमर, मुंह पर चोट के निशान हैं। वहीं पीड़ित बच्चे की मां स्कूल सीएमसी की प्रधान भी है। जब बच्चे की मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंची तो शिक्षक हाथापाई पर उतर आया और इस सब में बच्चे की मां के हाथ की चूड़ियां भी टूट गई। इतना ही नहीं शिक्षक ने जातिसूचक गालियां भी दी। सीएमसी प्रधान अपने बच्चे का मेडिकल करवाने सरकारी अस्पताल पहुंची। जानकारी के अनुसार बच्चे की मुक्के व थप्पड़ों के साथ पिटाई की गई थी। वहीँ आरोपी शिक्षक भी सरकारी अस्पताल पहुंचा और अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करता नजर आया। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि उसे बच्चे के अभिभावकों ने पीटा है और गांव वाले उसके खिलाफ राजनीति कर रहे है।
फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। टोहाना नागरिक अस्पताल से बच्चे व उसकी मां को प्राथमिक उपचार देकर उन्हें एक्सरेस व अन्य जांच के लिए अग्रोहा रैफर कर दिया है।