यमुनानगर, 3 जुलाई(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर पहुंचे श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने आज आई.टी.आई के सामने पंजीकरण योजना का शुभारंभ किया। नायब सिंह सैनी ने यह योजना उस जगह लागू की जहाँ भवन निर्माण में काम करने वाले श्रमिक सुबह इकट्ठा होते है। ऐसे में सरकार की योजना के बारे में बताने के बाद नायब सिंह सैनी ने इस योजना के लाभ के बारे में भी श्रमिकों को जानकारी दी। हालाकि दो दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 125 के पार हो गया है।
सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करने के बाद जब पत्रकारों ने कुरूक्षेत्र से सांसद के ब्यानों के बारे में नायब सिंह सैनी से पूछा तो वह सांसद राजकुमार सैनी के खिलाफ तो नही बोले लेकिन उन्होंने यह कह दिया कि लोकतंत्र है और ऐसे में हर आदमी को बोलने का अधिकार है। जबकि उन्होंने पहले तो यह भी कह दिया था कि वह इस मामले में कुछ नही कह सकते। जबकि बाद में उनहोंने कहा कि सांसद के साथ कुछ न कुछ ऐसा रहा होगा जो वह ऐसा बोल रहे है।
इस दौरान नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में मजदूरों पर 400 करोड की योजनाओं को चलाने की बात कही लेकिन जब मंत्री जी से इन योजनाओ के बारे में पूछा तो वह सवालों के जवाबो को टालमटोल करते हुए नजर आए।