गुरुग्राम, 2 जुलाई(सतीश राघव): गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से ” प्रोजेक्ट जिंदगी ” के नाम से एक अनूठी शुरुआत की गई है। जिसका मकसद है ” ब्यूटीफुल माइंड-ब्यूटीफुल लाइफ ” इस प्रोजेक्ट का मकसद है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में लर्निंग डिस्एब्लीटी की समस्या को पहचानकर उसे दूर करना हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट में 15 स्कूलों के अध्यापकों को शामिल किया गया है। जिन्हें ट्रेनिंग देकर ऐसे बच्चों को आगे लाना है। जिनके अंदर यह लर्निंग डिस्एब्लीटी की समस्या होती है। इसके साथ यदि किसी बच्चे में फिजिकल या मेंटल रिश्ट्रिकशंस भी पायी जाती है तो उन्हें भी दूर किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस प्रोजेक्ट में कई गैर सरकारी संस्थाओं के साथ साइक्लोजिस्ट व अन्य एक्सपर्ट भी जुड़े है।जिला उपायुक्त के अनुसार अभी यह प्रोजेक्ट सरकारी स्कूलों में ही शुरू किया जा रहा है और अगले चरण में निजी स्कूलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा और बाद में निष्कर्ष के आधार पर इसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि जरूरत पढ़ने पर इसे हरियाणा के अन्य जिलो में भी लागू किया जा सके।