हिसार, 2 जुलाई(सतीश राघव): हिसार में बिजली कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में कस्बे के 33केवी कार्यालय पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों की मांग है कि जब तक निकाले गए कर्मचारियों को वापिस नहीं लिया जाता तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगाl धरना प्रदर्शन में पीडब्ल्यूडी हेल्थ वर्कर यूनियन ने भी अपना सहयोग दिया।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान कस्बे के 33केवी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दियाl कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपनी दमनकारी नीति से कर्मचारी को दबाना चाह रही है l उनके बैठे अफसरों ने हिसार में जिस तरह कर्मचारियों को हटाया है वह एक जीता जागता उदाहरण हैl जब तक उन कर्मचारियों को लगाया नहीं जाएगा जब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस प्रदर्शन में पब्लिक हेल्थ वर्कर यूनियन मैं हरियाणा कर्मचारी महासंघ का पूरा साथ दिया वह कहां की जब तक कर्मचारियों को लगाया नहीं जाएगा जब तक पीडब्ल्यूडी वर्कर यूनियन पूरी तरह से हरियाणा कर्मचारी महासंघ का साथ देगी।