सोहना, 2 जुलाई( सतीश राघव): अगर आप घर में गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आते हैं तो उसे लेने से पहले भली भांति चेक कर ले कहीं आपका सिलेंडर कहीं से लिक तो नहीं हो रहा। ऐसा ही मामला सोहना के हरिनगर में देखने को मिला। जब एक उपभोक्ता के घर सिलेंडर आया और उसने जैसे ही उसे लगाया तो सिलेंडर लीक हो रहा था। उपभोक्ता ने चेक किया तो सिलेंडर तली के नीचे से लिक हो रहा था। एडवोकेट अशोक ने समझदारी दिखाते हुए सिलेंडर को बाहर खुले ग्राउंड में लाकर रख दिया जिससे आस पास रहने वालों लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन् फानन में अशोक ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर बड़े हादसे को होने से बचा लिया l हालाकि सिलेंडर पर एक्सपायर डेट 2023 लिखी हुई है लेकिन सिलेंडर पूरी तरह नीचे से गला हुआ था।
सोचने की बात यह है कि सिलेंडर उपभोक्ता को देने से पहले टेस्ट किए जाते हैं बावजूद इसके यह लिक सिलेंडर उपभोक्ता के घर कैसे पहुंचा। वहीं एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि कई बार एजेंसी से इस बात की शिकायत की है लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।