सिरसा, 2 जुलाई(सुरेंद्र सैनी): नशे के खिलाफ सिरसा के गांव शेरपुरा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव के ग्रामीणों ने पंचायत कर नशे पर रोक लगाने के लिए एक फैसला लिया। जिसके तहत पंचायत ने गाँव में नशा करने और बेचने वालों को 3 दिन का वक़्त दिया है अगर इसके बाद भी वह नहीं सुधरे तो नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही के साथ उसका गांव से समाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों के इस फैसले का जिला पुलिस कप्तान हामिद अख्तर ने स्वागत किया है। हामिद अख्तर ने इसे एक अच्छा प्रयास बताया और कहा कि पुलिस ने भी नशे के खिलाफ मुहीम चलाई हुई है। उन्होंने सिरसा के सभी गांवों को नशे के खिलाफ आगे आने की अपील की।
पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी नशे ने अपनी जड़े मजबूत कर ली है। जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है लेकिन जनता की मदद से नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई गई मुहीम में और ज्यादा मदद मिलेगी।