Sunday , 10 November 2024

पौड़ी गढ़वाल धुमाकोट में खाई में गिरी बस, करीब 40 लोगों के मारे जाने की खबर

देहरादून,01 जुलाई। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आज एक बस के गहरे खाई में गिर जाने से उसमें सवार 40 यात्रियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके की ओर रवाना हो गये पौड़ी के पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि हादसा सुबह उस समय हुआ जब भवन से रामनगर जा रही निजी बस कबीन गांव के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

 

गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है तथा वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं।

 

 

प्रदेश के राज्यपाल डॉ केके पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस हादसे पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन को पीड़ितों की समुचित देखभाल करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *