यमुनानगर,30 जून(वीना)। चंडीगढ से पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में यमुनानगर में लुटेरों ने लूटपाट कर दी और इस घटना को लुटेरों ने तब अंजाम दिया जब यमुनानगर से निकलने के बाद गाडी पांसरा के पास पहुची थी सब लोग सोए हुए थे और अचानक ही लुटेरों ने छह सात लोगो को निशाना बनाया और लूटपाट करने के बाद लुटेरों ने गाडी की चेन खींच दी और गाडी के रूकते ही लुटेरे गाडी से उतरकर फरार हो गए लुटेरों की संख्या पांच से सात बताई जा रही है
हालाकि सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इनके पहुंचने से पहले ही लुटेरे तो फरार हो ही चुके थे और गाडी भी सहारनपुर के लिए रवाना हो गई थी गाडी में स्वार यात्री ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे और ऐसे में सहारनपुर में भी महज एक ही व्यक्ति ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने दो मोबाइल और सात हजार रू नकदी के जाने की बात कही है सहारनपुर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की सूचना तुरंत अंबाला मंडल को दी जिसके बाद अंबाला से लेकर सहारनपुर तक हलच लमच गई आनन फानन में सभी रेलवे स्टेशन पर लूट कर खबर मिलते ही पुलिस भी चैकना हो गई और कई जगह पुलिस संदिग्ध लोगो से पूछताछ करती हुई नजर भी आई