सोनीपत, 30 जून(संजीव घनघास): पानीपत के चांदनी बाग इलाके सेे बीते 21 जून को एक 8 वर्षीय लकड़ी का अपहरण कर लिया गया था। आरोपियों ने लडक़ी को सही सलामत लौटाने के लिए बच्ची के पिता से दो लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण व किडनैप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। डीजीपी के आदेश पर यह मामला एसटीएफ को सौंपा गया था। एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों सदरूल रहमान को बेस्ट बंगाल व प्रोधिप बर्मन को मुम्बई से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बच्ची को आरोपियों के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पकडे गए आरोपियों को पुलिस वेस्ट बंगाल व मुम्बई अदालत में पेश करके ट्राजिक्ट वारंट पर लाई है। एसटीएफ शनिवार को दोनों आरोपियों को पानीपत की अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि आरोपियों से कुछ और जानकारी भी प्राप्त हो सके।