Sunday , 10 November 2024

सात हजार अमेरिकन डॉलर के साथ टटलू गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गुरुग्राम, 29 जून(सतीश राघव): गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों आरोपी टटलू गिरोह के सदस्य है। ये दोनों शातिर आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले है। इससे पहले की इनके कारनामों पर नजर डाले। जरा गौर से देखिए इस तस्वीर को। अखबार का बंडल, बंडल के बीच में साबुन की टिक्कियां और उसके उपर अमेरिकी डॉलर ये वही अनोखा तरीका है जिसके सहारे ये दोनों आरोपी लोगों को ठगते थे। यह पूरा मामला गुरुग्राम का है जहां ये दोनों आरोपी एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। मेडिकल स्टोर संचालक को अपने पास अमेरिकी डॉलर होने की बात कह पहले तो दोनों ने दवाई खरीदी। आरोपियों ने दवा दुकानदार को बताया कि उनकी बहन एक कंपनी में काम करती है। जहां उसे अमेरिकी डॉलर में सैलरी मिलती है। आरोपियों ने अपनी बहन की तबीयत खराब होने की झूठी कहानी सुनाते हुए अमेरिकी डॉलर को सस्ते में बेचने की पेशकश दुकानदार के सामने रखी। दुकानदार को दोनों युवकों पर शक हुआ और उसने तुरंत इसकी सुचना पुलिस के वाट्सअप नंबर पर दी। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को करीब सात हजार रूपए के अमेरिकी डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है।

गुरुग्राम में टटलू गिरोह का आतंक जारी है। कहीं सोने का ईंट का हवाला देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की खबरें आती है तो कहीं सस्ते मोबाइल के नाम पर ठगी होती है। पुलिस इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है और इन दोनों को रिमांड पर लेकर गहण पूछताछ की जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस गिरोह के बाकी साथियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *