सोनीपत, जून(संजीव घनघोस): एस.टी.एफ. सोनीपत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को 2 क्विंटल 4 किलो 900 ग्राम गांजा पत्ती व कंटेनर सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद के रूप में हुई है जोकि सिंगार जिला नूह का रहने वाला है। आरोपी अवैध गांजा पत्ती को कंटेनर में भरकर उड़ीसा से लाया था और इसकी सप्लाई पानीपत में करनी थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल देव ने बताया कि गन्नौर सीमा से 204 किलोग्राम चूरापोस्त पकड़ा है जिसकी बाजार में कीमत करीब 8 लाख है। जोकि उड़ीसा से लाकर पानीपत सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ट्रांसपोर्टर का काम करता है। पुलिस के अनुसार आरोपी यंहा से सामान लेकर गुजरात, मुंबई जाता है और वापसी में आते समय सामान में छुपाकर गांजापति लाता था। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।