गुरुग्राम, 29 जून(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में पॉल्यूशन की समस्या को देखते हुए जीएमडीए यानि (गुरुग्राम मोट्रोपोलेटिन डवलेपमेंट अथॉर्टी ) अपने अधिकारीयों को इलेक्ट्रिक व्हीकल देने की तयारी कर रहा है। इस व्हीकल से पॉल्यूशन में कमी आएगी। पिछले काफी दिनों से जीएमडीए इस पर काम रहा था जो अब पूरा हो गया है। और1 जुलाई से पहले चरण में 15 कारे जीएमडीए के अधिकारीयों को मिलेगी। उसके बाद जिनते भी जीएमडीए में काम कर रहे है सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग करेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट जीएमडीए दफ्तर में होगा। व्हीकल की संख्या ज्यादा होने पर शहर के कई हिस्सों में इसका चार्जिंग पॉइंट खोला जायेगा।
आपको बता दे कि साइबर सिटी में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा जिसे देखते हुए जीएमडीए ने इसकी शुरुआत की है। जिला उपयुक्त विनय प्रताप ने बताया कि अगर ये प्लान कामयाब होता है तो आने वाले समय में दूसरे सरकारी दफ्तरों के अधिकारी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग करेंगे। हलाकि प्रदेश सरकार ने पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए शहर में ई-रिक्शा की शुरुआत की थी जो काफी कामयाब हुआ है।