गुरुग्राम, 28 जून(सतीश राघव): महाजाम से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने भले ही नजफगड़ ड्रेन का काम पूरा करने के दावा पिछले दो साल से कर रहा हो लेकिन इस बार भी जिला प्रसासन को पानी निकासी के लिए पंपों का सहारा लेना होगा। जिसके लिए गुरुग्राम में सभी विभागों की बैठक इसका फाइनल खाखा तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन औऱ एनएचएआई एक्सप्रेसवे पर हीरो होंडा चौक समेत तमाम चौराहों पर पंपों से पानी की निकासी कराएगा। इसके लिए 40 स्थानों पर पंप लगाए गए हैं। इनमें कुछ जगहों पर मॉक ड्रील कर इन पंपों पर ऑपरेटर को भी नियुक्त कर दिया गया है।
राजीव चौक अंडरपास को मॉनसून के दौरान जलभराव से बचाने के लिए इसके आसपास लगते एरिया में 4000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता के 5 पंप लगाए गए हैं। सिग्नेचर टावर चौक के लिए 4 पंप लगाए गए हैं। इफ्को चौक अंडरपास के लिए 10 पंप लगाए गए हैं। हीरो होंडा अंडरपास को जलभराव से बचाने के लिए 4 पंप लगाए जा चुके हैं। इनमें 2 पंप सुभाष चौक, 2 पंप सेक्टर 37 की तरफ लगाए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर 11 अलग-अलग लोकेशन पर 8 एचपी का एक पंप, 10 एचपी के 6 पंप और 60 एचपी के 4 पंप लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से सभी विभागों में तालमेल बना रहे इसके लिए अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया है। इसके साथ प्रशासन को उम्मीद है कि इस प्लानिंग के बाद जलभराव की स्थिति में आसानी से निपटा जा सकता है।