चंडीगढ़, 28 जून। पिछले एक महीने से पंचकुला में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। मुख्यमंत्री आवास पर धरने को लेकर पहले ही प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसके मद्देनजर मौके पर भरी पुलिस बल तैनात किया गया।
बता दे, कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक अनुबन्ध और वेतन बढ़ाने की माँग को लेकर विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गत 20 दिसम्बर 2017 को वेतन इनका वेतन बढ़ाया था जोकि पहली जनवरी से लागू होना था।
कंप्यूटर टीचर्स को 10 हजार से बढाकर 21715 पीआरटी स्केल और लैब सहायकों को 6 हजार से बढ़ाकर 11429 रु स्किल्ड स्केल देने पर फैसला लिया गया था, लेकिन अभी तक आदेश जारी नही हुए। जिससे नारज कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक पिछले एक महीने से पंचकुला में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।