Sunday , 6 April 2025

जगजीत ने दिलाया हरियाणा को पहली बार मिस्टर वर्ल्ड का खिताब

सोनीपत, 27 जून(संजीव ): बॉडी बिल्डिंग की हॉबी रखने वाले जगजीत सरोहा को आज उनकी हॉबी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दी है। मात्र आठ वर्ष की कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। हरियाणा की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 16 जून, 2018 को सलोवेनिया (यूरोप) में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्णिम प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (आईबीएफएफ) के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के 35 से 70 वर्ष आयुवर्ग में उन्होंने खिताबी जीत दर्ज की है।
जगजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2010 में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग को एक गेम के  रूप में लिया। इसके बाद उन्होंने एक ही वर्ष के भीतर कड़ी मेहनत, जज्बे व लगन के बूते अपने शरीर को बेहद आकर्षक गठिले रूप में परिवर्तित कर लिया। 2011 में मिस्टर दिल्ली प्रतियोगिता का खिताब जीता। इसके बाद 2011-2012 में मिस्टर हरियाणा बने। वर्ष 2013-14 उन्होंने मिस्टर नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में  स्वर्णिम पताका फहराई। इसके बाद मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप भी अपने नाम की।  हाल ही में संपन्न मिस्टर वल्र्ड चैंपियनशिप में खिताबी जीत से उत्साहित जगजीत का अब पहला लक्ष्य मि. यूनिवर्स बनना है। मि. यूनिवर्स प्रतियोगिता इसी वर्ष अक्तूबर माह में इटली में होगी। इसके बाद वे मि. गैलेक्सी और मि. ओलंपिया का खिताब जीतने का लक्ष्य संजोय हुए हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *