पलवल, 27 जून(सौरभ वर्मा): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दो बड़ी खामियां सामने आई हैं। इसे शिक्षा विभाग की खामी कहें या एक बड़ी लापरवाही जिसके कारण छ सौ से अधिक बच्चों का भविष्य दाव पर लगा था। इसका खुलासा एस.जी. पब्लिक स्कूल पलवल के चैयरमेन तथा प्रिंसिपल कल्पना भाटी ने किया है। इन्होंने बताया कि गत 7 मार्च को हुई 12 वी कक्षा की फिजिक्स परीक्षा का छ सौ बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल बोर्ड ने कहीं गुम कर दिया था। और जब परीक्षा परिणाम के बाद बच्चों की मार्कशीट स्कूल में आई है तो उनके बच्चों की मार्कशीट के साथ करनाल के जुंडला गाँव के प्रताप पब्लिक स्कूल के 17 बच्चों की मार्कशीट उनके बच्चों की मार्कशीट के साथ पलवल भेज दी।
वीडियो में दिखाई दे रही यह मार्कशीट करनाल के जुंडला गाँव के प्रताप पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के 17 बच्चों की हैं जोकि शिक्षा बोर्ड की लपरवाही के कारण करनाल की बजाय पलवल के एसजी पब्लिक स्कूल में पड़ी हैं। बच्चों को आगे की पढ़ाई के दाखिलों के लिए इन मार्कशीट्स की आवश्यकता है लेकिन बोर्ड की लापरवाही के चलते इन्हें पलवल भेज दिया गया।