पलवल, 26 जून(सौरभ): पहले प्रदेश सरकार ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। और अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों की साफ – सफाई करने की सुध आ गई है। इससे पहले कभी भी शिक्षा विभाग ने इस तरह के आदेश जारी नहीं किए है। जैसे अब किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने बताया कि उन्होंने स्कूलों की जर्जर बिल्डिगों को देखते हुए सोचा कि स्कूलों के कमरों की छतों की कभी साफ सफाई नहीं की जाती है। जिस वजह से बारिश आने से कमरों की छत कुछ दिनों के बाद ही ख़राब हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए उन्होंने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को और स्कूलों के मुख्य अध्यापकों व प्रिंसिपलों को यह आदेश जारी किए हैं कि सभी अपने स्कूलों की छतों की और स्कूलों में बने कमरों की बारिश से पहले ठीक तरीके से साफ-सफाई कराए। ताकि छतों पर पड़े कूड़े करकट की वजह छतो पर पानी जमा ना हो और कमरे ख़राब ना हो। उन्होंने कहा कि जैसे लोग अपने घरों की साफ सफाई करते हैं। उसी तरह से सभी स्कूलों की भी साफ सफाई करे। ताकि स्कूलों की बिल्डिंग ख़राब ना हो। उन्होंने पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सभी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा से पेड़ पौधे लगाने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने आदेशों का पालन नहीं किया। तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।