गुरुग्राम, 26 जून(सतीश): लगभग आधे हिंदुस्तान में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके चलते जगह जगह मौसम ने रुख बदला हुआ है । इसी बीच बीती देर रात दिल्ली के पास साइबर सिटी गुरुग्राम के पटौदी इलाके में आसमानी बिजली एक पेड़ पर गिर गई। बिजली इतनी भयानक रूप से गिरी कि पेड़ के परखच्चे उड़ गये और मंगलवार सुबह तक पेड़ से आग की लपटें निकलती रही।
दरअसल सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात गुरूग्राम के पटौदी रेलवे स्टेशन के साथ बने रेलवे क्वार्टर परिसर में लगे नीम के पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गई । आसमानी बिजली गिरने से वर्षों पुराना भारी भरकम नीम का पेड़ पूरी तरह से जल गया । मंगलवार सुबह भी इस पेड़ में सुलगती आग की लपटें लोगों के बीच जिज्ञासा का कारण बनी रही। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस नीम के पेड़ या इसके आसपास काला सांप रहा होगा जिसके कारण यहां पर बिजली गिरी है। गनीमत यह रही कि रेलवे क्वार्टर और यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार को भी इस पेड़ को देखने के लिए लोगों के आने का सिलसिला बना रहा ।