फतेहाबाद, 25 जून(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे आज एक महिला के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उस महिला को वहीं पर काबू कर लिया और पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है। महिला ने इस दौरान पुलिस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा भी किया और इंसाफ देने की गुहार लगाई गई। महिला के पिता जरनैल सिंह ने बताया कि वह गांव चांदपुरा के रहने वाले हैं और लगभग सवा महीने पहले गांव के ही एक युवक के द्वारा उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म प्रयास किया गया था, गांव का युवक उनके घर में घुस गया था और उसके द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन उस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि अब इस मामले की जांच टोहाना डीएसपी जोगेंद्र सिंह को सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने आरोपी को अपनी जांच में निर्दोष करार दे दिया इसके बाद में लगातार पुलिस अधिकारियों के दरवाजे पर इंसाफ को लेकर दस्तक दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत के द्वारा भी आरोपी के पक्ष में प्रस्ताव पास किया गया था, इसके बाद विवाद के चलते पुलिस ने इस मामले को खारिज करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि 24 जून को सीएम मनोहर लाल खट्टर जा फतेहाबाद पहुंचे थे, उस समय भी उनके द्वारा उन्हें मिलने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें सीएम से नहीं मिलने दिया।
आज वह अपनी फरियाद को लेकर एसपी फतेहाबाद दीपक सहारण के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने उनकी बात की सुनवाई नहीं की और मामला खारिज करने की बात कही। इसके बाद उनकी बेटी के द्वारा खुदकुशी की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया है, बेटी के पिता ने इंसाफ की मांग की है।
वहीं इस मामले में महिला थाना इंचार्ज बिमला देवी ने बताया कि चांदपुरा निवासी महिला के द्वारा एस पी कार्यालय के बाहर हंगामा किया गया था। महिला के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और जो भी कार्रवाई उस पर बनती है, वह अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म प्रयास के आरोप लगाए थे, लेकिन मैं आरोप झूठे पाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने इस मामले को खारिज करने के आदेश दिए, इसी बात का विरोध करते हुए आज महिला के द्वारा एसपी कार्यालय के आगे हंगामा किया गया और पुलिस अधिकारियों पर दवाब बनाने की कोशिश की गई। जिस पर की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।