Saturday , 5 April 2025

कांग्रेस और इनेलो उलझे हैं आपसी कलह में – कृष्ण बेदी

सिरसा,23 जून (सुरिंदर सैनी) । सिरसा के पंचायत भवन में आज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने की,बैठक में कुल 30 मामले रखे गए,जिनमे से 14 का निपटारा हुआ और 16 शिकायतों को पेंडिग रखा गया। कृष्ण कुमार बेदी ने उपायुक्त को निर्देश दिये कि शिकायत की पूरी जांच करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के स्तर पर चिकित्सकों का एक बोर्ड गठित किया जाए और जांच के दौरान हर पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। इस बोर्ड में चिकित्सक विशेषज्ञों के अतिरिक्त जिला प्रशासन का एक उच्च अधिकारी व शिकायतकर्ता का प्रतिनिधि भी शामिल किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को न्याय मिल सके। ये निर्देश गांव हंजीरा निवासी सुभाष की शिकायत पर दिए। शिकायतकर्ता ने सुभाष ने सिरसा के एक निजी हस्पताल के विशेषज्ञ पर उसकी पुत्री का गलत उपचार करने का आरोप लगाया था। उपचार में लापरवाही बरतने पर उनकी पुत्री की मौत हो गई थी

 

कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस और इनेलो आपसी कलह में उलझा हुआ है,कांग्रेस कई के धड़े बने हुए है,इस वक़्त कांग्रेस के टुकड़े हुए पड़े है,कई गुटों में बंट चुकी है कांग्रेस,वही चौटाला परिवार का पारिवारिक क्लेश सडको पर आ चूका है,आने वाले समय में चौटाला परिवार के लोग चुनाव न लड़कर अपने परिवार की लड़ाई लड़ेंगे। हंजीरा निवासी सुभाष की शिकायत पर सुभाष ने सिरसा के एक निजी हस्पताल के विशेषज्ञ पर उसकी पुत्री का गलत उपचार करने का आरोप लगाया था। उपचार में लापरवाही बरतने पर उनकी पुत्री की मौत हो गई थीजिला प्रशासन का एक उच्च अधिकारी व शिकायतकर्ता का प्रतिनिधि भी शामिल किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को न्याय मिल सके। डॉ जैन जो ऑर्थो हॉस्पिटल के डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए है ! इसकी लिए एक बोर्ड गठित किया जाएगा व जाँच भी की जाएगी ! जो दोषी होगा उसको सजा मिलेगी !

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *