सोहना, 23 जून(सतीश): सोहना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने और घर घऱ जाकर बीजेपी सरकार की नाकामी औऱ कांग्रेस सरकार में किये गए कार्यों को गिनाये। वहीं इस बीच 3 जून को पुन्हाना में होने वाली रैली के लिए भी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए सांसद दीपेंद्र हुडा सोहना में आये। इस बीच दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जन क्रांति यात्रा से लोगों में काफी रुझान है और इस यात्रा से ये पता चल रहा है कि जनता बीजेपी से कितनी परेशान है। बीजेपी ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया हुआ है। किसान, कर्मचारी, टीचर, एससी वर्ग ,सफाई कर्मचारी सभी परेशान है। जन क्रांति पूरे हरियाणा में जायेगी और उसके बाद साल के अंत तक इसका गुरुग्राम में समापन होगा।
वही बीजेपी सांसदों की होने वाली बैठक को लेकर भी दीपेंद्र ने कहा है कि बीजेपी सरकार अपने सांसदों के रिपोर्ट कार्ड के साथ अपनी सरकार के 4 सालों का भी रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखे, जिससे साफ हो जायेगा कि सरकार ने क्या किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने साफ कर दिया की शीर्ष नेतृत्व समय आने पर सही फैसला लेगा उन्हें उम्मीद है।