Sunday , 10 November 2024

सोशल मीडिया पर स्टेटस और फोटो डाला पड़ सकता है महंगा

चंडीगढ़, 23 जून :अगर आप छुट्टियों में कहीं बाहर जा रहे हैं तो कृपया अपनी लोकेशन और बाहर की फोटो के साथ अपना स्टेटस मत डालिए अन्यथा पीछे से आपके घर में चोरी हो जाएगी। जी हां चंडीगढ़ में ऐसा ही कुछ हो रहा है। जानकरी के अनुसार चंडीगढ़ में एक हाईटेक चोर गिरोह सक्रिय है जो लोगों का सोशल मीडिया पर स्टेटस देख कर उनके घरों में चोरी करता है । पिछले दिनों में 3 ऐसे मामले चंडीगढ़ पुलिस के सामने आए हैं जिसमें छुट्टियों में घूमने गए हुए लोगों ने अपना स्टेटस और लोकेशन डाली और पीछे से उनका घर लुट गया।

“Enjoying holidays with family at ……”, बस इतना ही स्टेटस डालते ही आप चंडीगढ़ में Facebook एक्टिव चोर गिरोह की नजर में आ जाएंगे। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसने यह माना है कि वह स्टेटस देख कर नेम प्लेट से घर की पहचान करते हैं और अकेले घर को अपना शिकार बनाते हैं।

साइबर क्राइम की DSP रश्मि शर्मा यादव ने बताया के आजकल ऐसे मामले काफी सामने आ रहे हैं जिनमें लोग अपने घूमने का स्टेटस Facebook पर अपलोड कर देते हैं और बहुत खुशी से अपने और अपने परिवार की फोटो शेयर करते हैं । इससे चोरों को रेकी करने की आवश्यकता नहीं रहती और उन्हें Facebook से ही अकेले घरों का पता चल जाता है। DSP ने लोगों से यह निवेदन किया कि जब भी बाहर जाएं कभी भी अपना स्टेटस या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना करे ।

 

साइबर क्राइम एक्सपर्ट गुरचरण सिंह जोकि C f s l में बतौर साइबर एक्सपर्ट काम करते हैं ने बताया के पहले चोर फिजिकल रूप में खाली घरों की रेकी करते थे पर अब Facebook और सोशल मीडिया से पता कर लेते हैं कि कौन सा घर अकेला है। सोशल मीडिया पर अपने और अपने परिवार की आउटिंग की तस्वीरें और जानकारी उपलब्ध कराना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि इससे आप अपनी सारी प्राइवेट जानकारी दूसरों को दे रहे हैं। इससे बचने के लिए जरूरी है कि अपनी लोकेशन और स्टेटस कभी भी जाहिर ना करें।

 

वहीं चोरों का शिकार हुए दिनेश कुमार ने बताया फिर वह आगरा अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए गए थे और वहां उन्होंने अपनी Facebook पर अपनी तथा अपने परिवार के घूमने की फोटोस डाली थी जिसके अगले ही दिन उनके घर में चोरी हो गई और काफी नुकसान हो गया ।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह जब भी बाहर घूमने जाएं अपना स्टेटस और परिवार के घूमने की फोटोस कदापि ना डालें। घूमने से वापस आकर बेशक फोटो अपलोड कर दे। दिनेश कुमार ने बताया क्या अभी तक उसके मामले वाले चोर पकड़े नहीं गए और ना ही कोई सामान बरामद हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *