गुरुग्राम, 23 जून(सतीश): गुरुग्राम के क्लाउड नाइन हॉस्पिटल ने देश की कई सुविधाओं में अपना विस्तार किया है। कॉस्मेटोलोजी और एस्थेटिक क्लीनिक के लॉन्च के साथ अस्पताल अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सेवा लेकर आया है और देश के हर बच्चे और हर महिला तक अपनी सेवाएं पहुंचाने की योजना बना रहा है।
कॉस्मेटोलॉजी टीम का नेतृत्व जाने-माने डॉक्टर सईद नजीम हुसैन एम.डी. स्किन डर्मेटोलॉजिस्ट कॉस्मेटिक एंड हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन और उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा। यह टीम टेक केयर क्लीनिक केयर ट्राइकोलोजी और हेयर ट्रांसप्लांट कॉस्मेटिक सर्जरी लेज़र वेट मैनेजमेंट में व्यापक सेवा उपलब्ध कराएगा। क्लीनिक का उद्घाटन क्लाउड 9 के संस्थापक रोहित एम.ए. व आकाश मलिक ने किया
क्लाउड 9 को नई प्रतिष्ठा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जैसे दिल्ली एनसीआर में 2017 में अचीवर्स अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगल स्पेशलटी हॉस्पिटल 2014 में इस कस्टमर सर्विस इंस्टिट्यूट ऑफ ऑस्ट्रेलियन के द्वारा प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ऑस्ट्रेलियन सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया पिछले एक दशक में देश में 50000 से ज्यादा बच्चों की डिलीवरी कराने के बाद गर्भावस्था के प्रबंधन में एक अग्रणी अस्पताल के रूप में उभरा है मां और बच्चे की देखभाल में विशेषज्ञ सेवाओं के साथ अस्पताल सभी आयु वर्ग की महिलाओं को विशेष सुविधा प्रदान करता है।