Thursday , 19 September 2024

सर्व कर्मचारी संघ ने नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला को सौंपा ज्ञापन

सिरसा : ​हुड्डा सरकार द्वारा 2014 में कच्चे कर्मचारियों को रेगुलरराइज यानि पक्का करने के लिए बनाई गई पॉलिसी को हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने के फैसले को लेकर सर्व कर्मचारी संघ का एक दल कर्मचारियों सहित नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला से मिला और उनको ज्ञापन सौंपा। अभय चौटाला ने कर्मचारियों से मुलाकात के बाद मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि वो इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर कर विधानसभा का एक दिन का विशेष स्तर बुलाकर इस समस्या का हल निकालने की मांग करेंगे।
सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान धर्मबीर फोगाट ने पत्रकारों को बताया कि सर्व कर्मचारी संघ का एक  प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला से मिला है। उन्होंने बताया की हाई कोर्ट के फैसले से 4654 कर्मचारी प्रभावित हो रहे। इस फैसले से कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया।  उनका कहना है कि सरकार और विपक्ष सहित तमाम राजनितिक पार्टियां एक जुट होकर कर्मचारियों की इस समस्या का हल निकाले। उनकी सरकार से मांग है कि सरकार कोई ऐसा अध्यादेश या कानून बनाये जिसे कर्मचारियों की समस्या का हल निकल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *