पंचकूला के महिला थाने में पति – पत्नी के झगड़े ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब महिला अपने बच्चे के साथ पुलिस स्टेशन अपने पति की शिकायत करने पहुंची लेकिन पीड़ित महिला का पति अपने 9 महीने के बच्चे को वहां से उठा कर ले गया । जिसके बाद लड़की के परिजनों का गुस्सा लड़के पर फूटा और बच्चे को वापिस लाने के लिए दोनों पक्षों में जम पर लात-घुसे चले। झगड़ा बढ़ता देख पुलिस ने बीचबचाव करते हुए पहले दोनों पक्षों को लड़ने से रोका। पुलिस के कहने पर युवक ने बाद में बच्चा वापिस लाकर अपनी बीवी के हवाले कर दिया।
पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे तंग करते है और यह सब दो साल से चल रहा है। महिला ने बताया कि इससे पहले भी एक केस फाइल किया हुआ है। महिला का कहना है कि उसे और उसके बच्चे को खतरा है इसलिए उसने पुलिस सुरक्षा लेने की बात भी कही।
जानकरी के अनुसार एक महिला ने थाने में शिकायत दी थी कि उसके पति और सास द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जाती है और उसे मारते भी हैं| महिला का आरोप है कि पति अपनी मां के बहकावे में आकर उसे गाली गलोच भी करता है, जिससे वह तंग आकर अपने मायके चली गई थी। महिला के अनुसार आज दोपहर को वह पुलिस में शिकायत देकर आई, तो पुलिस ने उसके पति को फोन करके थाने में बुलाया था। परंतु वह थाने में नहीं आए। जिसके बाद महिला को पुलिस ने कहा कि जब ससुराल वाले थाने में आ जाएंगे, तो उसे बुला लिया जाएगा। देर शाम पति अपनी मां के साथ पुलिस थाने में पहुंच गया, जिसके बाद महिला थाने कर्मचारियों ने महिला को फोन करके थाने में बुला लिया। कुछ देर बातचीत होने के बाद महिला ने अपना बच्चा पति को दे दिया जिसके बाद अचानक ही पति बच्चा लेकर गायब हो गया। महिला ने बच्चा वापस मांगा, तो वह कहने लगा कि बच्चे को वह घर छोड़ आया है, जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया कि बच्चे को लेकर आओ लेकिन वह तैयार नहीं हुआ, तो महिला पक्ष की ओर से तीन चार व्यक्तियों ने पति की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला भी बीच बचाव में आई, लेकिन लगभग 15 से 20 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले और पति को चोट भी आई है। पति के कपड़े भी फाड़ दिए गए। इस बीच दोनों पक्ष फिलहाल थाने में ही बैठे हैं और पुलिस जांच में जुटी हुई है।