Sunday , 24 November 2024

गुरूग्राम पुलिस ने उठाया विशेष कदम, कमिश्नर ऑफिस में बनाया गया ‘पहल सेंटर’

गुरुग्राम, 20 जून(सतीश सचदेवा): गुरूग्राम में लगातार मासूमों के साथ हो रही आपराधिक वारदातों के बाद बच्चों की मानसिक स्थिति को सही रखने के लिए गुरूग्राम पुलिस ने एनजीओं की मदद से एक पहल की है। ताकि पीडि़त बच्चों को अपराध की भयानक याद से बाहर निकाला जा सके और अपराधी के बारे में उनसे पता भी लगाया जा सके। इसके अलावा किसी बच्चे के माता या पिता से भी अगर कोई अपराध हो जाता है तो उस दौरान भी उनके बच्चों को पहल सेंटर रखा जाएगा।

 

 

बता दे ,गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ऑफिस में बच्चों के लिए पहल सेंटर की शुरूआत की गई हैं। इस पहल सेंटर में उन बच्चों को रखा जाता है जब किसी की माँ या तो किसी अपराध की शिकायत करने आई हो या फिर किसी अपराध के जुर्म में बच्चे की माँ को ग्रिफ्तार किया हो। उस दौरान जो बच्चे आते है उनके खेलने के इस पहल सेंटर को खोला गया हैं।

 

 

इस पहल सेंटर के जरिए बच्चों की मानसिक स्थित के साथ ऐसे बच्चों से काउसिंग भी की जायेगी जो किसी अपराध के गवाह बनते हैं। अपराध के उस मंजर को देखकर डर से भयभीत हो जाते हैं। पुलिस इन पहल सेंटर में बच्चों को खेेलकूद और आराम के साथ अपराधियों की धर पकड के लिए पूरी जानकारी ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *