Sunday , 24 November 2024

हरियाणा सरकार द्वारा जारी पोस्टर में योग गुरु का नाम ना होने पर उठने लगे सवाल

20 जून(जितेंद्र मोंगा): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जारी पोस्टर पर सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल खड़े होने का कारण है पोस्टर में हरियाणा के योग और आयुर्वेद के ब्रांड एंबेसडर योग गुरु स्वामी रामदेव का फोटो या उनका जिक्र नहीं होना। पतंजलि योग समिति की जिला इकाई ने इस पोस्टर पर हैरानी जताते हुए मामले में सीएम को ट्वीट करके शिकायत करने की बात कही है। वहीं मीडिया से बात करते हुए समिति के जिला प्रभारी मनदीप योगी ने कहा कि सीएम मनोहरलाल ने हरियाणा स्वामी रामदेव को हरियाणा में योग और आयुर्वेद का ब्रांड एम्बेसडर बनाया हुआ। लेकिन यह बड़ी हैरानी की बात की है कि सरकार ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर जारी किए गए अपने सरकारी पोस्टर में स्वामी रामदेव का फोटो या नाम तक का कोई जिक्र नहीं किया है।

हालांकि मनदीप योगी ने सीएम मनोहरलाल की नीयत पर किसी प्रकार का शक न होने की बात भी कही। लेकिन इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि ब्रांड एम्बेसडर होने के बावजूद इस तरह की चूक कैसे हो सकती है। मनदीप योगी ने कहा कि दुनिया मे योग शब्द बोला जाता है तो व्यक्ति के दिमाग मे अपने आप स्वामी रामदेव की एक तस्वीर आंखों से सामने महसूस होती है। लेकिन सरकार के पोस्टर में स्वामी जी का जिक्र नहीं जिसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल को ट्वीट करके दर्ज करवाएंगे।

 

बता दें, 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। इस बार योग दिवस मनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं और हरियाणा सरकार ने भी अपनी तैयारियां शुरू की हुई हैं। 21 जून को योग दिवस के लिए हरियाणा सरकार ने शहर-शहर सार्वजनिक स्थानों पर योग दिवस मनाये जाने की सूचना और प्रचार के लिए पोस्टर लगवाए हैं लेकिन इन सरकारी पोस्टर में हरियाणा के योग और आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर स्वामी रामदेव का कोई जिक्र नहीं है। स्वामी रामदेव को हरियाणा सरकार ने जनवरी 2015 में योग और आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था लेकिन इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पोस्टर में केवल सीएम मनोहरलाल खट्टर का योग करते हुए का एक बड़ा फ़ोटो पोस्टर में दर्शाया गया है। इसके अलावा योग करते हुए कुछ लोगों के फ़ोटो छपे हैं। पतंजलि योग समिति फतेहाबाद ने सरकार के इस पोस्टर में स्वामी रामदेव का जिक्र नहीं होने पर नाराजगी जताई है। अब देखना होगा कि सरकार इस चूक पर क्या जवाब देती है।

हरियाणा में योग और आयुर्वेद का ब्रांड एम्बेसडर होने के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जारी पोस्टर में योग गुरु का जिक्र न होना वाकई हैरानी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *