गुरुग्राम, 19 जून(सतीश): एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एनसीआर अब ईट भट्टा चिमनी पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। आने वाले 30 जून से एनसीआर के हरियाणा वाले भाग में सभी चिमनी जिग जैक टेक्नोलॉजी से चलेगी और अगर किसी चिमनी पर जिक जैक टेक्नोलॉजी नहीं हुई तो उसे बंद कर दिया जायेगा।
बता दे, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात में तीन दर्जन के आसपास चिमनी है जो सबसे ज्यादा पोलुशन फैलाते है। लेकिन आने वाले समय में प्रदूषण समान्य रहे इसको लेकर हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सभी चिमनी चालकों को नोटिस भेजा है कि आगामी 30 जून तक सभी जिग जैक टेक्नोलॉजी से चिमनी चलाए। जिससे कम मात्रा में प्रदूषण फैलेगा। वहीं पोलुशन विभाग ने लोगों से अपील कि है शहर में रहने वाले कारोबारी और शहरवासी सभी जरुरत के मुताबिक ही डीजल पेट्रोल खर्च करें ताकि शहर में प्रदूषण सामान्य रहे।
आपको बता दें, गुरुग्राम में इसी हफ्ते आसमान में धुंध की तरह प्रदूषण फैला हुआ था। आसमान में सूर्य की रोशनी इस धुंध में दबकर रह गई थी। घर से बहार निकलने वाले लोगों को अपने मुँह पर मास्क और रुमाल पहनकर चलना पड़ रहा था। हलाकि प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रदूषण विभाग ने जगह जगह पानी का छिड़काव भी किया। लेकिन हवा चलने के बाद प्रदूषण धीरे धीरे कम हो गया। ऐसा वाक्य दुबारा न हो इसको लेकर प्रदूषण विभाग पहले से अपने आप को तैयार कर रहा है।